जयपुर : कलेक्टर ने सीएम को भेजा व्यापार महासंघ का प्रस्ताव, रात्रि कर्फ्यू हटाने की हुई मांग

शहर के बाजारों में नाईट कर्फ्यू हटाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक पहुंच गया है। कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा की ओर से जयपुर व्यापार महासंघ के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री के पास भेज दिया गया है। व्यापारियों को उम्मीद है कि उनकी समस्या का जल्द ही निवारण हो जाएगा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर्फ्यू हटाकर उन्हें राहत देंगे।

गुरुवार को जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल और राजस्थान दुकानदार महासंघ के जिलाध्यक्ष सुरेश सैनी और जयपुर व्यापार मंडल के पवन गोयल व ललित सांचोरा का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात करके अपनी पीड़ा रखेगा। गौरतलब है कि व्यापारियों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बाजारों को कर्फ्यू मुक्त करने की मांग रखी है और सिनेमाघर संचालकों ने विशेष राहत पैकेज मांगा है। वर्ष 2020-21 के नगरीय विकास कर और लीज राशि माफ करने की मांग भी की है।