नागौर : कलेक्टर ने दिखाई दरियादिली, गाड़ी रोक रेंगकर चल रहे वृद्ध की करी मदद, CMHO को दिए निर्देश

कलेक्टर को जिले का कर्ताधर्ता कहा जाता हैं जिनकी जिम्मेदारी और फैसले लोगों के जीवन पर काफी असर डालते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया नागौर के मौलासर में जहां ज़िला कलेक्टर ने गाड़ी रोककर रेंगकर चल रहे वृद्ध की आंखों का इलाज करवाने का पूरा भरोसा दिलाया। वहीं मौके पर ही कलेक्टर ने नागौर सीएमएचओ को जरिए मोबाइल से निर्देश देकर इलाज करवाने का आदेश जारी किया। शनिवार को कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी का जिले के आकोदा, डाबड़ा और सुदरासन ग्राम पंचायतों में जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम रखा गया।


जिसके अंतर्गत सोनी आकोदा से जनसुनवाई कार्यक्रम में भाग लेकर डाबड़ा की ओर जा रहे थे। इस दौरान आकोदा के एक खेत में वृद्ध लिछमनसिंह पुत्र गंगासिंह खेत में रेंगकर चल रहे थे, जिनके पास गाड़ी रोककर वृद्ध से समस्या पूछी तो आंखों में मोतियाबिंद होने और आर्थिक मजबूरी के कारण इलाज करवाने की स्थिति नहीं होने पर सोनी ने नागौर सीएमएचओ को मोबाइल के जरिए वृद्ध का इलाज करवाने के निर्देश दिए।