कोरोना के तांडव को देखते हुए लम्बे समय से प्रदेश के स्कूल और शिक्षण संस्थान बंद पड़े हैं। हांलाकि अब कोरोना का कहर कम होने के साथ ही प्रदेश में स्कूल खोलने की तैयारी भी शुरू हो गई हैं। आज बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्कूल खोलने को लेकर बड़ी घोषणा की हैं जिसके अनुसार 25 जुलाई से 50 फीसदी क्षमता के साथ इनकी शुरुआत करने की तैयारी हो रही हैं। मुख्यमंत्री ने भोपाल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शाखा विद्या भारती के एक भवन का लोकार्पण करने के दौरान यह भी कहा कि जल्द ही महाविद्यालयों को भी चरणबद्ध तरीके से आधी क्षमता के साथ खोले जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिए सावधानी जरूरी है। इसलिए सप्ताह में दो दिन एक बैच और अगले दो दिन दूसरा बैच को विद्यालय में ऑफलाइन कक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। मध्य प्रदेश की जनता ने अगर कोरोना गाइडलाइन्स का पालन किया, तो जल्द ही कक्षा नौवीं और दसवीं के छात्रों के लिए भी स्कूलों को खोलने की अनुमति प्रदान कर दी जाएगी। इसके बाद कक्षा छठवीं से आठवीं और फिर पहली से पांचवीं तक के विद्यालय खोले जाएंगे।सूचना के मुताबिक 15 अगस्त से छोटी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूल खोलने की योजना तैयार की जा रही है। इसके साथ ही कोचिंग संस्थानों को भी ऑफलाइन मोड में कक्षाएं संचालित करने की अनुमति दी जा सकती है।