हरियाणा : सीएम फ्लाइंग टीम ने कारवाई करते हुए बरामद की भारी मात्रा में शराब, तीन अवैध ठेके किए गए सील

हरियाणा राज्य ने कई जगहों पर अवैध ठेके चलाए जा रहे हैं जिनपर विभाग द्वारा लगातार कारवाई भी की जा रही हैं। सीएम फ्लाइंग टीम एवं आबकारी एवं कराधान विभाग के अलावा सीआईडी विभाग के अधिकारियों ने आज जाखल क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर छापेमारी की। सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर विक्रम भादू के नेतृत्व में अधिकारियों ने विभिन्न टीमें बनाकर अलग-अलग क्षेत्रों में भेजी। जहां पर अवैध रूप से चल रहे शराब ठेकों को बंद करा कर उन्हें सील बंद कर दिया गया।अधिकारियों ने बताया कि गांव म्योंद कलां के पास एक होटल के नजदीक चल रहे अवैध शराब ठेका से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है।

इसके साथ ही गांव मूसा खेड़ा में भी अवैध शराब ठेका पाए जाने पर उसे सील कराया गया है। वहां से भी भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है। इसके साथ ही गांव साधनवास के कालिया रोड पर भी एक शराब का ठेका अवैध रूप से चलता मिला है। लेकिन टीम के आने की भनक पड़ते ही उसे ताला लगाकर फरार हो गया। लेकिन टीम ने इस ठेका को अपने कब्जे में लेकर बंद कर दिया है। फिलहाल टीम अवैध शराब के कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज करवा रही है।