हरियाणा : मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने किया नकली दूध बनाने का भंडाफोड़, यूरिया व नकली पाउडर बरामद

हरियाणा के फतेहाबाद में मंगलवार सुबह गांव अहलीसदर में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने छापा मारकर नकली दूध बनाने का भंडाफोड़ किया हैं और टीम को यहां से नकली पाउडर, यूरिया व ग्लूकोज की बोतलें बरामद हुई हैं। टीम ने जब घर पर छापा मारा तो हैरान रह गई। घर के अंदर नकली दूध तैयार करने के सभी प्रोडेक्ट मिले। टीम ने मौके से छह क्विंटल दूध बरामद किया। जब टीम ने पूछताछ की तो उसने बताया कि यह दूध वह केवल सिरसा में सप्लाई करता था। टीम ने मौके से ग्लूकोज की बोतलें, यूरिया व दूध का नकली पाउडर बरामद किया है।

मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को सूचना मिली थी कि गांव अहलीसदर निवासी श्यामचंद बड़े स्तर पर दूध की आपूर्ति करता है। मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के एएसआई सुशील कुमार, एएसआई रणबीर सिंह, एसआई नाहर सिंह, एएसआई विपिन, एसई अनिल व फूड इंस्पेक्टर सुरेंद्र पूनिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया। के पास सूचना थी कि श्याम चंद सुबह दूध सप्लाई करने जाता है। इसी आधार पर टीम ने मंगलवार सुबह छह बजे छापामार कार्रवाई की। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके से करीब छह क्विंटल दूध भी बरामद किया है। फूड इंस्पेक्टर ने दूध का सैंपल लेकर जांच को भेज दिया है। रिपोर्ट के आधार पर ही अगली कार्रवाई होगी।