हरियाणा : मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने छापा मारकर पकड़ी घर में चल रही शराब की भट्ठी, एक गिरफ्तार

हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव भिरडाना में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की कारवाई देखने को मिली जहां छापा मारकर घर में चल रही शराब की भट्ठी पकड़ी गई और एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया हैं। टीम ने मंगलवार सुबह 7 बजे ही छापा मारा। इस दौरान टीम को वहां से एक ड्रम मिला, जिससे यह अवैध शराब निकाली जा रही थी। जानकारी के अनुसार हिसार में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते के पास गुप्त सूचना गई थी कि गांव भिरडाना में घर में ही शराब निकालकर बेची जा रही है। इसके बाद हिसार से उपनिरीक्षक राजेश कुमार, गुप्तचर विभाग फतेहाबाद, सदर थाना फतेहाबाद से अमित कुमार की टीम गठित करके गांव भिरडाना में भेजी गई।

टीम ने एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार करके वहां से भट्ठी और 60 लीटर लाहन कब्जे में ले लिया। इसके अलावा एक गैस सिलिंडर, एक बर्नर, एक प्लास्टिक पाइप, एक रेगुलेटर, एक 50 लीटर का कैन व एक रेडिएटर भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम प्रेम कुमार है।

पुलिस के अनुसार गांव भिरडाना में आरोपी प्रेम कुमार आधुनिक तरीके से शराब तैयार कर रहा था। एक पुलिसकर्मी ने बताया कि पहले लोग एक भट्ठी तैयार करते थे, जिसके अंदर शराब बनाई जाती थी। मगर प्रेम कुमार ने ड्रम को ही भट्ठी बनाया हुआ था। वह ड्रम में शराब तैयार कर रहा था। गैस चूल्हे पर ड्रम रखकर उसके अंदर फल, कीकर के पेड़ की छाल आदि सामग्री डालकर वह शराब तैयार करता था। अपने घर में बनाई गई शराब गांव में ही शराब पीने के शौकीन लोगों को ठेके से कम दामों पर बेचता था।