उत्तरप्रदेश : कक्षा दो की छात्रा के कोरोना संक्रमित होने से स्वास्थ्य विभाग में मची खलबली, भेजा होम आइसोलेशन में

उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले में सोमवार को तब खलबली मच गई जब कक्षा दो की एक छात्रा कोरोना संक्रमित पाई गई। इस सूचना से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई और छात्रा के संपर्क में आए 45 लोगों की जांच की गई, जिसमें से सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। छात्रा को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया। जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने एंटीजन टेस्ट में छात्रा के पॉजिटिव आने की पुष्टि की। छात्रा का सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए भेज दिया गया है।

बताया जा रहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक टीम सोमवार को हाटा नगरपालिका के मुजहना प्राथमिक विद्यालय नंबर-एक में बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करने पहुंची। जांच में दौरान छह वर्षीय कक्षा दो की एक छात्रा की एंटीजन जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जांच टीम ने तुरंत छात्रा की संपर्क सूची बनाई और सभी लोगों का सैंपल लेकर जांच की गई।