ICSE बोर्ड ने जारी किया 10वीं -12वीं का रिजल्ट, 10वीं में 99.98% और 12वीं में 99.76% रहा पास प्रतिशत

काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने शनिवार को 10वीं-12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org या www.results.cisce.org पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके साथ 10वीं और 12वीं के परिणाम SMS के जरिये भी प्राप्‍त कर किए जा सकते हैं। एसएमएस के जरिए अपना परिणाम जानने के लिये छात्रों को अपनी यूनिक आईडी 09248082883 पर भेजनी होगी। 'ICSE/ISC (यूनिक आईडी)' लिखें और ऊपर दिये गए नंबर पर भेज दें। सीबीएसई की तरह ही CISCE भी मार्कशीट और पास सर्ट‍िफिकेट DigiLocker के जरिये मिलेगा। ICSE परीक्षा में इस साल 10वीं का पास होने वाले का प्रतिशत 99.98% है जबकि 12वीं का कुल पास प्रतिशत 99.76% रहा।

कोरोना महामारी के चलते इस साल बोर्ड ने 10वीं-12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थी। ऐसे में ऑब्जेक्टिव असेसमेंट स्कीम के तहत दोनों क्लासेस के परिणाम जारी किए गए हैं।

6 साल के रिकॉर्ड के आधार तय हुआ रिजल्ट

इस साल बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट स्टूडेंट्स के 6 साल के एकेडमिक रिकॉर्ड के आधार पर तय किया है। बोर्ड की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, 12वीं का रिजल्ट 10वीं के परिणाम और 11वीं और 12वीं के प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल में प्रदर्शन के आधार पर जारी किया गया है। इसके अलावा अगर कोई स्टूडेंट मूल्यांकन नीति द्वारा तय किए गए रिजल्ट से असंतुष्ट है, तो उसे हालात सामान्य होने पर फिर से परीक्षा का मौका दिया जाएगा।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org या www.results.cisce.org पर जाएं।
- होम पेज पर, 'रिजल्ट 2021' की लिंक पर क्लिक करें।
- दिए गए ऑप्शन में 10वीं-12वीं में से एक सिलेक्ट करें।
- अब मांगी गई सभी जरूरी जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
- इसे डाउनलोड कर भविष्य के लिए इसका प्रिंट निकाल लें।

साल 2020 में 99.3% रहा 10वीं का रिजल्ट

पिछले साल, 10 जुलाई को 10वीं का रिजल्ट जारी किया गया। इसमें 10वीं में 99.3% स्टूडेंट्स पास हुए थे, जो कि पिछले वर्ष के प्रदर्शन से 0.79% ज्यादा था। 2018 में 98.54% स्टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं, साल 2020 में 10वीं की परीक्षा में कुल 2,07,902 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 2,06,525 ने सफलता हासिल की थी।