IPL 2020 : हैदराबाद के खिलाफ क्यों नहीं खेले विस्फोटक बल्लेबाज गेल, प्रमुख कोच अनिल कुंबले ने बताई वजह

बीते दिन हैदराबाद और पंजाब के बीच आईपीएल के 13वें सीजन का 22वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने 202 रन का विशाल लक्ष्य रखा जिसे बनाने में पंजाब असमर्थ रही और उन्हें 69 रन की हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में पंजाब के फेंस को याद आए विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल जो कि इस मैच में नहीं खेले थे। इसके पीछे का कारण पंजाब के प्रमुख कोच अनिल कुंबले ने दिया कि क्रिस गेल मैच में खेलने को तैयार थे, लेकिन फूड प्वाइजनिंग से पीड़ित होने की वजह से नहीं खेल पाए।

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 13वें सीजन में गेल किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा हैं। इस सीजन में अभी तक उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला है। सोशल मीडिया पर टीम में गेल की स्थिति को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। उनके फैंस उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखने के लिए बेताब हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी के दौरान कुंबले ने बताया कि दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहे इस मैच में गेल असल में टीम का हिस्सा थे। कुंबले ने कहा, गेल आज खेलने जा रहे थे, लेकिन वह फूड प्वाइजनिंग से पीड़ित हो गए। क्रिस गेल को क्रिकेट इतिहास के सबसे तूफानी बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है।

इससे पहले पंजाब के स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने कहा था कि गेल के अनुभव से टीम के बल्लेबाजी क्रम को काफी फायदा मिल रहा है और वह मदद कर रहे हैं। अग्रवाल ने कहा था, 'गेल किंग्स इलेवन पंजाब का अभिन्न हिस्सा हैं, फिर चाहे वह खेल रहे हों या नहीं। वह हमसे बात करते हैं और अहम मुद्दों पर मदद करते हैं।'