चित्तौड़गढ़ : भीषण आग में महिला की झुलसने से मौत, तीन मंजिला घर से मालिक ने कूदकर बचाई अपनी जान

हादसे कहकर नहीं आते हैं। ऐसे ही एक हादसे ने एक परिवार की जिंदगी बर्बाद कर दी। यह हादसा हुआ चित्तौड़गढ़ में सोमवार सुबह प्रतापनगर के सिंधी कॉलोनी इलाके में जहां एक तीन मंजिला घर में आग लग गई और झुलसने से महिला की मौत हो गई। घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। वहीं, आग लगने के कारणों फिलहाल शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान एक महिला की मौत हो गई। वहीं, कई लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी अनुसार, सोमवार सुबह प्रतापनगर के सिंधी कॉलोनी इलाके में विनोद फुलवानी के घर में आग लग गई। जिन्होंने तीन मंजिला घर की पहली मंजिल से कूदकर जान बचाई। उनके हाथ औऱ पैर में फ्रैक्चर आए हैं। वहीं, घर में मौजूद विनोद के जीजा दिलीप और भांजी कनक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें उदयपुर रैफर किया गया है। वहीं, मां सावित्री और पत्नी प्रीति का भी इलाज चल रहा है। हादसे में विनोद की बहन आरती की मौत हो गई। मकान में कुल 9 लोग मौजूद थे।

घटना की सूचना मिलते ही विधायक चंद्रभान आक्या भी मौके पर पहुंचे। आग में झुलसे परिवार के सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लोगों ने बताया कि फुलवानी परिवार किसी शादी में जाने की तैयारी कर रहा था। इस बीच सोमवार सुबह घर में आग लग गई। परिवार की आवाजें सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे। लोगों द्वारा सबसे पहले घर में रखे गैस के सिलेंडरों को बाहर निकाला गया। जिसके साथ दमकल को सूचना दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाना सीआई दर्शन सिंह मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घटनास्थल की जांच की जा रही है। साथ ही नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है।