चीन की एक और शर्मनाक हरकत, शहर सुंदर बनाने के नाम पर ऊंची दीवारों से ढकी मस्जिद

चीन में लगातार मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों पर अत्याचार की ख़बरें सामने आती रहती हैं। अब चीन की एक और शर्मनाक हरकत सामने आई हैं जिसमें शहर सुंदर बनाने के नाम पर मस्जिद को ऊंची दीवारों से ढक दिया गया हैं। 2019 की गूगल पर मौजूद सैटेलाइट इमेज में स्पष्ट दिखने वाली मस्जिद के चारों कोनों की मीनारें अब गायब हो चुकी हैं, जबकि मस्जिद के मध्य गुंबद की जगह अब एक नीले रंग का बड़ा सा धातु का बॉक्स दिखाई देता है। यह स्पष्ट नहीं है कि सैटेलाइट इमेज लिए जाने के समय इस मस्जिद में नमाज होती थी या नहीं।

पश्चिमी चीन के शिंजियांग में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ लगातार अमानवीय हरकतें कर रहे चीन ने जियामन मस्जिद को ऊंची दीवारों के पीछे ढक दिया है। ऊंची दीवार पर कम्युनिस्ट पार्टी के नारे लिख दिए गए हैं ताकि वहां से गुजरने वाले इसे एक धार्मिक स्थान के तौर पर नहीं पहचान सकें। हालांकि चीन सरकार ने इसे ग्रामीण शहरों के सौंदर्यीकरण की कवायद करार दिया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने बुधवार को माना कि कुछ मस्जिदों को ध्वस्त किया गया है, जबकि अन्य को अपग्रेड किया गया है। यह कवायद ग्रामीण विकास के तहत की गई है, लेकिन मुस्लिम अपनी नमाज घर पर या मस्जिदों में पढ़ सकते हैं।

जियामिन मस्जिद पर अप्रैल के अंत में मुस्लिम समुदाय के पवित्र रमजान माह के दौरान विदेशी मीडिया की एक टीम पहुंची थी। इस टीम के मुताबिक, दो उइगर मुस्लिम महिलाएं लंबे समय तक शहर के इस सबसे बड़े धार्मिक स्थल में सर्विलांस कैमरों की नजर में एक छोटी जालीदार रोशनदान के पीछे बैठी देखी गई थी। मीडिया टीम के वहां पहुंचने के कुछ ही मिनट के अंदर चार सादी वर्दी वाले आदमी वहां पहुंचे और नजदीकी आवासीय भवनों के गेट बंद कर दिए। एक आदमी ने वहां मस्जिद होने के सवाल पर कहा कि उस जगह कभी भी कोई मस्जिद नहीं थी। साथ ही उसने वहां फोटो लेने को गैरकानूनी बताते हुए मीडिया को वापस जाने का आदेश दिया।