बड़ी राहत, कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या में आई कमी

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से अब तक पूरी दुनिया में 75,196 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 74,185 लोग तो सिर्फ चीन में ही हैं। इस जानलेवा वायरस की वजह से अब तक कुल 2009 लोगों की मौत हुई है। इनमें से चीन में 2004 लोग हैं। लेकिन अब इन सबके बीच एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। प्रतिदिन मरने वालों की संख्या में कमी देखने को मिली है। दरअसल, पिछले दो महीनों से हर दिन कोरोना वायरस की वजह 100 से ज्यादा लोग मारे जा रहे थे। 12 फरवरी को तो अकेले 248 मौतें हुई थीं। लेकिन अब इसमें ला,ओ दिखाई दी है। प्रतिदिन मरने वालों की संख्या पिछले पांच दिनों से 98 रही है।

इंडियन कंपनी ने कर दिखाया, मिला कोरोना का तोड़

40 साल पहले की गई थी कोरोना वायरस की भविष्यवाणी, इस किताब से हुआ खुलासा!

चीन में कोरोना के मरीजों में दिखा फिट रहने का जज्बा, देखे वीडियो

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के निदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेसिस का कहना है कि यह एक अच्छी बात है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से मरने वालों की संख्या में कमी आ रही है लेकिन इतनी जल्दी कोई उम्मीद पालना अच्छी बात नहीं है। क्योंकि वायरस कभी भी ज्यादा लोगों को संक्रमित कर सकता है।

आपको बता दे, ऐसा नही है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) से सिर्फ लोग मारे जा रहे हैं। अब इस बीमारी से करीब 14,449 लोग ठीक भी हो चुके हैं। ठीक होने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।

आपको बता दे, मंगलवार को वुहान के वुचांग अस्पताल के डायरेक्टर Liu Zhiming की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो गई। वह कोरोना से मरने वाले इतने बड़े अस्पताल के पहले अधिकारी हैं। पीटीआई ने वहां की मीडिया के हवाले बताया कि कोरोना की चपेट में आकर अबतक 6 स्वास्थ्यकर्मियों की मौत हो चुकी है, जबकि 1716 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हैं। चीन में बीती रात अचानक डायरेक्टर की मौत की खबरें आने लगीं। लेकिन थोड़ी देर में ही खबर हटा ली गई और बताया गया कि डायरेक्टर का अभी इलाज चल रहा है।