राजस्थान : बिना आतिशबाजी के मनाना होगा नए साल का जश्न, मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर दी जानकारी

कोरोना के चलते इस बार दिवाली में पटाखों पर बैन लगाया गया था जिससे इस बार की दिवाली बिना आतिशबाजी की थी। अब ऐसा ही कुछ माहौल नए साल के जश्न में भी रहने वाला हैं। राज्य सरकार इस बार न्यू ईयर सेलीब्रेशन पर रोक लगा सकती है। आज मुख्यमंत्री निवास पर कोरोना को लेकर बैठक की गई थी जिसमें वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने और वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर बात की गई। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस बार न्यू ईयर का जश्न घर पर रहकर ही मनाए।

मुख्यमंत्री के इस मैसेज के बाद साफ हो गया हैं कि इस बार न्यू ईयर का जश्न फीका होने वाला हैं। मुख्यमंत्री ने अपने मैसेज में दीपावली की तरह नये साल पर भी आतिशबाजी से बचने, न्यू ईयर पर भीड़भाड़ से बचने व घरों पर रहकर परिवार संग नये साल की खुशियां मनाने के लिए कहा हैं।

साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के उन आदेशों का भी हवाला दिया, जिसमें कोरोना से बचने के लिए जारी गाइडलाइनों की सख्ती से पालना करने के लिए कहा हैं। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में लिखा कि कोरोना महामारी के समय में स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए दीपावली पर सरकार ने जो कदम उठाए थे उसी प्रकार का सख्त निर्णय नव वर्ष के लिए लेने का फैसला किया हैं।