मुख्यमंत्री गहलोत को मिला केरल में विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने का दारोमदार

राहुल गांधी की चुनावी रणभूमि केरल में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की रणनीति बनाने का दारोमदार सीएम गहलोत पर होगा। मई 2021 में यहां विधानसभा चुनाव हैै। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गहलोत को केरल चुनाव प्रबंधन का काम सौंपते हुए सीनियर ऑब्जर्वर बनाया है। केरल में मारवाड़ी बड़ी संख्या में हैं। जब केरल में बाढ़ आई थी तो गहलोत ने यहां से आपदा राहत के ट्रक भी वहां भेजे थे।

चुनाव प्रबंधन को लेकर राहुल गांधी का गहलोत पर विश्वास बढ़ा है। गुजरात राज्य सभा चुनावों में अहमद पटेल की जीत और राजस्थान में सियासी संकट से अपने सरकार को बचा ले जाने की काबिलियत ने कांग्रेस में गहलोत का कद काफी मजबूत किया है।

इस साल पश्चिम बंगाल, केरल, असम, तमिलनाडु व पुड्डुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस ने इनके लिए तैयारी शुरू कर दी है। असम के लिए भूपेश बघेल, मुकुल वासनिक, शकील अहमद को जिम्मा सौंपा गया है। तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में वीरप्पा मोइली, एम पल्लम राजू, नितिन राउत को जिम्मेदारी दी गई है। बंगाल के लिए बीके हरिप्रसाद, आलमगीर आलम, विजय इंद्र को जिम्मा दिया।