जागरूकता / 425 KM दूर से लिफ्ट लेकर घर पहुंचा पति, पत्नी ने अंदर घुसने से किया मना, कहा - पहले कोरोना जांच कराइये

ओडिशा के राउरकेला से करीब 425 KM की दूरी तय करके जब पति छत्तीसगढ़ के भिलाई अपने घर पहुंचा तो पत्नी ने घर में घुसने से मना कर दिया। महिला ने उसको पहले मेडिकल टेस्ट कराने के लिए कहा। खुर्सीपार सेक्टर-11 निवासी पूर्णिका कौर ने निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम को जांच के लिए बुलाया। देर शाम टीम पहुंची और उसके पति को क्वारैंटाइन सेंटर भेजा गया।

निगम पीआरओ पीसी सार्वा ने बताया कि महिला ने जानकारी दी है कि पति सुखदेव सिंह राउरकेला से विभिन्न वाहनों से लिफ्ट लेकर भिलाई पहुंचा। महिला ने पति को घर के बाहर ही रखा था। अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। महिला के घर में तीन बच्चे भी हैं।

महिला ने बताया कि उन्हें बाहर से आए हुए व्यक्तियों की सूचना देने की जानकारी दी गई थी। निगम से जारी किए गए मोबाइल नंबर प्राप्त हुए हैं। इसके चलते उसने शासन का सहयोग करते हुए भिलाई निगम को सूचना दी। शाम को जांच टीम पहुंच गई।

पत्नी ने सोशल डिस्टेंसिंग का किया पालन

जब पति को भूख लगी तो पत्नी ने अपना धर्मं निभाते हुए रोटी-सब्जी बनाई। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पति को खाना खिलाया। फिर इसकी सूचना जोन-4 आयुक्त प्रीति सिंह और अन्य अधिकारियों को दी। उसने तत्काल घर आने का आग्रह किया। निगम पीआरओ सार्वा कहते हैं कि कोरोना संक्रमण रोकथाम और बचाव के लिए महिला ने अपनी अहम जिम्मेदारी निभाई है।