छत्तीसगढ़: कोरोना ने बढ़ाई चिंता, अब इन तीन जिलों में भी लगेगा लॉकडाउन

छ्त्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। शनिवार को राज्य में 14,098 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। 4 हजार 983 लोग रिकवर हुए और 81 की मौत हो गई। अब तक राज्य में 4.32 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3.42 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 4735 मरीजों की मौत हो गई। 85 हजार 902 मरीजों का इलाज चल रहा है। संक्रमण की तुलना में यहां एक्टिव रेट देश में सबसे ज्यादा है। अभी 18.4% एक्टिव मरीजों का यहां इलाज चल रहा है। बढ़ते संक्रमण से प्रदेश के कई जिलों में हालात बिगड़ रहे हैं। जिसके चलते राज्य सरकार ने लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। राज्य सरकार ने संक्रमण की रोकथाम के लिए 3 जिलों में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। सरकार के निर्णय के मुताबिक बिलासपुर, सरगुजा और सूरजपुर जिले में लॉकडाउन लगाया जाएगा। बिलासपुर में जहां 14 अप्रैल से लॉकडाउन लगेगा, वहीं सूरजपुर और सरगुजा में 13 अप्रैल से ही पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। आदेश के मुताबिक इस दौरान सिर्फ इमर्जेंसी सेवाओं की ही छूट दी जाएगा। लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसको देखते हुए सरकार ने पहले ही 4 जिलों में लॉकडाउन लगा दिया है। रायपुर समेत प्रदेश के 4 जिलों में अभी लॉकडाउन है। संक्रमण की रोकथाम के लिए आज और 3 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। सरकार के आदेशों के तहत आगामी 14 अप्रैल से प्रदेश के 7 जिलों में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है।