छत्तीसगढ़ में 20 नवंबर को दूसरे और आखिरी फेज के लिए वोटिंग होनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बीजेपी की एक रैली के लिए अंबिकापुर पहुंचे। चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा है कि बीजेपी किसी के साथ भेदभाव नहीं करती है। जो लोग छत्तीसगढ़ में धमकी देते हैं उनको जवाब मिला है। पीएम मोदी ने लोगों से मंगलवार को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान में शामिल होने की अपील की। पीएम ने कहा कि सरकार अमीरों की नहीं गरीबों की होती है। पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण में भारी मतदान करके धमकी देने वालों को जवाब दिया है। जो समर्थन मुझे मिल रहा है उससे विपक्ष छिड़ा हुआ है। लोगों को लगता था कि लाल किले से भाषण देने का अधिकार एक ही परिवार को है। राजदरबारी एक ही परिवार का गीत गाते हैं। मुझे अंबिकापुर के लोगों के बीच आकर खुशी हो रही है। मुझे याद है जब मैं यहां लोकसभा चुनाव में प्रचार करने आया था तो यहां के लोगों ने मंच को लालकिले की तरह बनाया था। कुछ लोग इससे छिड़ गए थे। पीएम मोदी ने कहा कि मैं उन्हें (कांग्रेस) चुनौती देता हूं कि परिवार से बाहर का कोई अच्छा नेता लाएं और पांच साल के लिए पार्टी का अध्यक्ष बनाएं, तब मैं कहूंगा नेहरू जी ने सच्चा लोकतांत्रिक व्यवस्था बनाई थी। रैली में कांग्रेस नेता शशि थरूर के एक बयान का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस को नई चुनौती भी दी। मोदी ने कहा कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के काम की वजह से एक चायवाले को पीएम बनने का मौका मिला तो कांग्रेस सिर्फ एक बार 5 साल के लिए गांधी-नेहरू परिवार से बाहर से किसी समर्पित कांग्रेसी को अध्यक्ष बना दे, तो मैं मान लूंगा कि नेहरू जी ने कांग्रेस में लोकतांत्रिक व्यवस्था रखी थी।' दरअसल, तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने हाल ही में पीएम मोदी को लेकर एक बयान दिया था। थरूर ने कहा था कि आज मोदी जो प्रधानमंत्री बने हैं, उसका क्रेडिट जवाहरलाल नेहरू को जाता है। क्योंकि, नेहरू ने ही अपनी सरकार में संस्थानों को लचीला बनाया था।
-अपने भाषण की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि देश के लोकतंत्र ने किसी एक परिवार को ठेका नहीं दिया है।
-उन्होंने बीते लोकसभा चुनाव में रैली के दौरान लालकिला की प्रतिकृति बनाए जाने का जिक्र किया। मोदी ने कहा कि मेरे लिए जब अंबिकापुरवासियों ने सभा के लिए लालकिला की प्रतिकृति बनाई थी, तो दिल्ली में बैठी सरकार की नींद उड़ गई थी।'
-मोदी ने कहा, 'अगर लोकतंत्र में श्रद्धा है तो चायवाले का प्रधानमंत्री बनने का यश ना मोदी को जाता है और ना ही भाजपा को जाता है। उसका यश देश की जनता को जाता है।'
-पीएम ने कहा, 'कांग्रेस एक चायवाला प्रधानमंत्री बन गया, इसके लिए 125 करोड़ लोगों को श्रेय देने को तैयार नहीं है। ये उनकी अलोकतांत्रिक मानसिकता का परिणाम है, जो उन्हें नेहरू जी को ही श्रेय देने का मन करता है।
-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, 'एक ही परिवार की चार-चार पीढ़ी देश पर राज करती रही, लेकिन देश की आधी से ज्यादा आबादी का बैंक में अकाउंट तक नहीं खुला। गरीब के लिए कैसे काम होता है ये हमने काम करके दिखाया है। आज देश में 33 करोड़ लोगों का बैंक खाता है। अकेले छत्तीसगढ़ में सवा करोड़ लोगों का एक चायवाले ने बैंक अकाउंट खुलवाया।'
-नोटबंदी को आर्थिक सुधार का एक बड़ा फैसला करार देते हुए पीएम मोदी ने कहा- 'कांग्रेस के लोग बिस्तर और बोरों में नोट भरते थे। मोदी ने नोटबंदी करके नोट निकाल लिया। कोई नहीं रो रहा है, सिर्फ एक परिवार रो रहा है। यह लड़ाई आगे भी जारी रहेगी।'
-प्रधानमंत्री बोले कि कांग्रेस का हाल टीवी पर आने वाले उस बाबा की तरह हो गया है, जो कहते हैं कि दूध पीते हो, नहीं पीते तो पीना शुरू कर दो कृपा आनी शुरू हो जाएगी। मोदी ने कहा कि कांग्रेस भी ऐसे ही करती है वोट दो तो कृपा आनी शुरू हो जाएगी।
-पीएम मोदी ने रैली में कहा, 'जो काम वो पहले कर सकते थे वो हमने साढ़े तीन-चार साल में पूरे किए। कुछ काम तो ऐसे थे जो अगर कांग्रेस पूरे करती तो कई पीढ़ियां गुजर चुकी होतीं'।
-प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'कांग्रेस ने कभी भी चुनावी-घोषणा पत्र पूरे नहीं किए। इस देश के लिए कांग्रेस की चार पीढ़ियों ने क्या-क्या काम किया उसका हिसाब लेना चाहिए'
-उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'कांग्रेस पार्टी को नींद नहीं आ रही है कि ये हमारे परिवार की विरासत हमारी राजगद्दी को एक चाय वाला कैसे चुरा ले गया।'
-पीएम ने कहा, 'आज देश में एकमात्र बीजेपी की सरकार है जो बिना भेदभाव के और बिना अपना-पराया किए, किसी भी प्रकार का भेदभाव किए बगैर एक ही मंत्र जानती है और वो है 'सबका साथ सबका विकास'। जो हमें वोट देते हैं वो भी हमारे हैं और जो नहीं देते हैं वो भी हमारे हैं। हम सबका विकास चाहते और करते हैं।'
-इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों से दूसरे फेज के चुनाव में जमकर वोट करने की अपील की। मोदी ने कहा, 'जो काम बंदूक की गोलियां नहीं कर सकतीं, वो काम अंबिकापुर की जनता ईवीएम का बटन दबाकर करें।'
बता दें कि अंबिकापुर रैली के बाद पीएम मोदी 5 दिन तक मध्यप्रदेश में रहेंगे। इस दौरान उनकी ताबड़तोड़ रैलियां होनी है। आज पीएम ग्वालियर और शहडोल में रैलियों को संबोधित करने वाले हैं।