CSK Vs DC : दिल्ली की जीत के सूत्रधार बने ये 5 खिलाड़ी, इनके सामने धोनी ब्रिगेड ने टेके घुटने

बीते दिन दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के रूप में युवा जोश और तजुर्बे के बीच मैच हुआ। इसमें युवा जोश भारी पड़ा और दिल्ली को जीत मिली। दिल्ली के युवाओं के सामने धोनी के धुरंधर नहीं टिक सकें और 44 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ ही दिल्ली अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच चुकी हैं। दिल्ली की जीत के सूत्रधार कई खिलाड़ी बने हैं जिनके प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया। तो आइये जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में।

पृथ्वी शॉ

पहले मैच में फेल होने के बाद पृथ्वी शॉ ने दूसरे मैच में शानदार वापसी की। इस युवा बल्लेबाज ने चेन्नई के स्टार गेंदबाजों पर जमकर धुनाई की और इस सीजन का पहला अर्धशतक जड़ा। पृथ्वी ने तेजी से रन बटोरते हुए 43 गेंदों में 64 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने नौ चौके और एक छक्का भी लगाया।

कागिसो रबाडा

तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने एक बार फिर से गेंद से कहर बरपाया। रबाडा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चेन्नई के बल्लेबाजों को खूब छकाया। उन्होंने चार ओवर की गेंदबाजी में 26 रन देकर सीएसके के तीन बड़े बल्लेबाजों का शिकार किया। रबाडा ने फाफ डुप्लेसिस, धोनी और रविंद्र जडेजा को पवेलियन भेजा।

ऋषभ पंत

टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी इस बार अपने हाथ खोले। उन्होंने पांच चौके की मदद से 25 गेंदों में 37 रन की नाबाद पारी खेली। पंत ने श्रेयस के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी निभाई।

शिखर धवन

बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन भी इस बार लय में दिखे। उन्होंने सलामी बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में 35 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने तीन चौका और एक छक्का लगाया। धवन ने पृथ्वी के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 94 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की।

एनरिच नोर्त्जे

अफ्रीकी तेज गेंदबाज नोर्त्जे ने दूसरे मैच में भी बढ़िया गेंदबाजी की। नोर्त्जे ने चार ओवर में मात्र 21 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। उन्होंने मुरली विजय और केदार जाधव को पवेलियन का रास्ता दिखाया।