CSK vs DC : दिल्ली ने बरकरार रखी जीत की लय, गेंदबाजों की बदौलत चेन्नई को मिली 44 रन की हार

बीते दिन शुक्रवार को दुबई में आईपीएल का सातवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खले गया था। इसमें चेन्नई ने टॉस जीतते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पृथ्वी शॉ (64) की शानदार अर्धशतकीय पारी के चलते दिल्ली ने 175 रन बनाए। दिल्ली के गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी के चलते चेन्नई के बल्लेबाज सात विकेट खोकर 131 रन ही बना सकें और उन्हें 44 रन की हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली की तरफ से कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। इस जीत के चलते दिल्ली चार अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे ऊपर हैं। इस सीजन में दिल्ली की यह लगातार दूसरी जीत है। वहीं, चेन्नई की यह लगातार दूसरी हार है।

दिल्ली की तरफ से शिखर धवन (35), कप्तान श्रेयस अय्यर (26) और ऋषभ पंत (32*) ने रनों का योगदान दिया। वहीं, चेन्नई की तरफ से पीयूष चावला ने दो और सैम करन ने एक विकेट झटके। वहीं, चेन्नई की तरफ से फाफ डुप्लेसिस ने सर्वाधिक 43 और केदार जाधव ने 26 रन बनाए। वहीं, दिल्ली की तरफ से कगिसो रबाडा ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए।

चेन्नई के ओपनर सस्ते में पवेलियन लौटे

चेन्नई के ओपनर एक बार फिर अपनी टीम को कुछ खास शुरुआत नहीं दिला सके। शेन वॉटसन 14 रन बनाकर अक्षर पटेल की बॉल पर शिमरॉन हेटमायर को कैच दे बैठे। इसके बाद मुरली विजय भी एनरिच नोर्त्जे की बॉल पर आउट हुए। विजय ने 10 रन बनाए।

डु प्लेसिस के अलावा कोई रन नहीं बना सका

चेन्नई की ओर से फाफ डु प्लेसिस (43) के अलावा कोई बल्लेबाज रन नहीं बना सका। फाफ के अलावा केदार जाधव ने 26, एमएस धोनी ने 15 और रविंद्र जडेजा ने 12 रन की पारी खेली। वहीं दिल्ली के लिए रबाडा के अलावा एनरिच नोर्त्जे को 2 और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया।

डु प्लेसिस ने IPL में 2000 रन पूरे किए

फाफ डू प्लेसिस ने आईपीएल में अपने 2000 रन पूरे किए। ऐसा करने वाले वे 33वें खिलाड़ी हैं। प्लेसिस ने 74 मैच की 67 पारियों में यह आंकड़ा छुआ। उन्होंने अब तक लीग में 14 फिफ्टी लगाई हैं।