IPL 2020 : निगेटिव आई CSK के गेंदबाज दीपक चाहर की दूसरी कोरोना रिपोर्ट, अब करवाना होगा कार्डियो टेस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण का आयोजन UAE में हपने वाला है। कारोन से सुरक्षा को लेकर इसके लिए जैव सुरक्षा वातावरण (बायो बबल) तैयार किया गया हैं। हांलाकि CSK के 2 खिलाडियों सहित 13 सदस्य दुबई में कोरोना संक्रमित पाए गए थे और वे अभी दूसरी जगह एकांतवास पूरा कर रहे हैं। ऐसे में CSK के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई हैं जिसमें बुधवार को हुए कोरोना वायरस के दूसरे टेस्ट में चेन्नई सुपरकिंग्स के पेसर दीपक चाहर निगेटिव पाए गए। इससे वह जैव सुरक्षा वातावरण (बायो बबल) में लौट आए हैं।

चेन्नई के सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा कि बीसीसीआई के प्रोटोकॉल के तहत अब चाहर को कार्डियो टेस्ट करवाना होगा जो उनके पूरी तरह वायरस मुक्त होने का संकेत होगा। उसके बाद उनका एक और कोविड टेस्ट होगा अगर वह भी नेगिटव आता है तो वह ट्रेनिंग में शामिल हो सकेंगे। चाहर अलग होटल में 14 दिन के एकांतवास में थे।

उनका खेल में वापस आना इतना आसान नहीं होगा। क्योंकि कोरोना को हराने के बाद खिलाडियों को दिल संबंधी कई टेस्ट से गुजरना पड़ेगा और उसमें पास होना पड़ेगा। टेस्ट में ईसीजी, ईकोकार्डियोग्राफी के अलावा कार्डिएक स्ट्रेस टेस्ट और कार्डियक एमआरआई शामिल हैं, इनके जरिए देखा जाएगा कि कोरोना ने कहीं क्रिकेटर के दिल को नुकसान तो नहीं पहुंचाया है। कोरोना के बाद क्रिकेटर मैदान पर गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण और रनिंग का भार उठाने में सक्षम है या नहीं। चेन्नई सुपरकिंग्स के मीडियम पेसर दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ की इसी प्रक्रिया से गुजरने के बाद मैदान पर वापसी होगी।

बीसीसीआई और एशियाई क्रिकेट काउंसिल से जुड़े रहे स्पोर्ट्स मेडिसिन विशेषज्ञ का मानना है कि किसी भी खिलाड़ी या क्रिकेटर के कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद पहले कुछ दिन उस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। यह देखना जरूरी है कि कोविड से उबरने वाला क्रिकेटर गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण का पूरा भार उठाने में सक्षम है या नहीं। उस परिस्थति में यह और भी महत्वपूर्ण है जब कोई खिलाड़ी या क्रिकेटर कोविड के नहीं दिखने वाले लक्षणों के लिए पॉजिटिव पाया जाता है। इसी को ध्यान में रख बोर्ड कई तरह के टेस्ट करा रही है।