अलवर : दूध के बाद अब पकड़ा गया टैंकरों से केमिकल चोरी का गिरोह, 4 गिरफ्तार, 3 वाहन जब्त

हाइवे पर दूध चोरी के बाद पुलिस ने अब अलवर के मत्स्य उद्योग क्षेत्र (एमआईए) से भेजे जाने वाले कास्टिक सोडा के टैंकरों से बड़ी मात्रा में केमिकल चोरी करने वाला गिरोह पकड़ा है। प्रशिक्षु आईपीएस ज्येष्ठा मैत्रेय ने शुक्रवार रात रामगढ़ कस्बे के सागर मैरिज होम के सामने एक खेत में पंजाब जा रहे टैंकर से केमिकल चोरी कर 4 लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

ये लोग टैंकर से केमिकल चोरी कर इसे जमीन में करीब 10 फीट गहरे टैंक में खाली कर रहे थे। प्रशिक्षु आईपीएस मैत्रेय ने बताया कि शुक्रवार देर शाम सूचना मिलने पर पुलिस टीम नौगांवा मार्ग पर एक खेत में पहुंची। यहां करीब 40 हजार लीटर क्षमता भूमिगत टैंकर बना इसमें टैंकरों से केमिकल चोरी किया जा रहा था। मौके से चोरी किए केमिकल को भरने के लिए लाया गया एक टैंकर वाहन और एक कार को जब्त किया गया है।

आरोपी प्रत्येक टैंकर से लगभग 15 हजार लीटर केमिकल चोरी करने के बाद उसमें उतना ही पानी भरकर आगे रवाना कर देते थे। इसे निजी स्तर पर साबुन-सर्फ आदि बनाने वाली कंपनियों को बेच दिया जाता था। मामले में मुख्य आरोपी अलवर शहर के मुल्तान नगर निवासी विनोद कुमार सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

40 हजार लीटर का टैंक 90 हजार में खरीदा

पुलिस की कार्रवाई देर रात तक चलती रही। आईपीएस मैत्रेय ने बताया कि खेत के मालिक और इस गिरोह के साथ जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। मौके से बड़ी मात्रा में चोरी का केमिकल, दो टैंकर तथा कार जब्त की गई है। आरोपी विनोद से पूछताछ में पता चला है कि केमिकल चोरी कर स्टोर करने के लिए उसने एक कबाड़ी से 40 हजार लीटर क्षमता का टैंकर 90 हजार रुपए में खरीदा था। पिछले लगभग 9 महीने से आरोपी इस काम को कर रहा था।