खाटूश्यामजी : सस्ती चीनी भेजने के नाम पर हुई दुकानदार के साथ 9.80 लाख रुपए की धोखाधड़ी

सीकर जिले में खाटूश्यामजी के धींगपुर ग्राम में एक व्यापारी के साथ सस्ती चीनी भेजने के नाम पर दुकानदार के साथ 9.80 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। इस मामले में पीड़ित नाडा चारणवास निवासी कैलाशचंद पुत्र घीसाराम जाट ने सुशील कुमार सैनी पुत्र सांवरमल निवासी खातियों की ढाणी गणेश विहार वार्ड आठ नवलगढ़ के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में कैलाशचंद ने बताया कि वह धींगपुर में चीनी बेचता है। सुशील कुमार सैनी ने कहा कि वह जयपुर से सस्ती चीनी भेज देगा। मेरी फर्म ओएमके इंपैक्स के नाम से है और एक ट्रेलर गाड़ी चीनी की भेज देता हूं। उसमें 31 से 35 टन चीनी आएगी। इसके करीब 10 लाख रुपए होंगे।

पीड़ित ने राशि फर्म ओएमके इंपैक्स के खाते में दो सितंबर 2020 को 3.40 लाख रुपए जमा कराए व 6.40 रुपए 28 फरवरी 2020 को मातेश्वरी हार्डवेयर स्टोर से एसबीआई खाते में ट्रांसफर किए। इस प्रकार कुल 9.80 लाख रुपए जमा करा दिए, लेकिन सुशील सैनी चीनी भेजने के बजाय झांसे देता रहा। पीड़ित जब ओएमके इंपैक्स कालवाड रोड जयपुर पर गया तो दुकान बंद मिली। पीड़ित ने रुपए वापस मांगे तो सुशील ने कहा कि मेरी पत्नी का देहांत हो गया है, इसलिए पैसे बाद मेें दूंगा। इसके बाद भी रुपए नहीं दिए तो मामला दर्ज कराया।