जयपुर : ऑनलाइन ठगी का एक और मामला, पहले हुई मोबाइल की चोरी फिर खाते से निकाले 2.40 लाख

शहर में आए दिन ऑनलाइन ठगी की घटनाएं सामने आ रही हैं फिर भी लोग लापरवाही बरतते हैं। इसका एक मामला सामने आया बजाज नगर इलाके से जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति का पहले मोबाइल चोरी हुआ और उसके तीन दिन बाद उनके खाते से 2.40 लाख रूपए निकाल लिए गए। इस संबंध में पीड़ित न्यू लाइट कॉलोनी टोंक रोड निवासी सर्वेश कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को बजाज नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

रिपोर्ट में नाट्य गया कि 4 फरवरी को गोपालपुरा पुलिया के पास स्थित दुकान पर गए थे। जहां पर किसी बदमाश ने उनका मोबाइल चोरी कर लिया। उसके तीन दिन बाद उनके खाते से 2.40 लाख रुपए की की ठगी कर ली। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके ट्रांजेक्शन डिटेल के आधार पर मामले की जांच शुरू की। इसके अलावा पुलिस टीम ने गोपालपुरा पुलिया के पास स्थित घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में जुटी। उल्लेखनीय है कि आए दिन शहर में ठगी की इस तरह की घटनाएं हो रही है, लेकिन फिर भी लोग जागरूक नहीं हो रहे है।