अजमेर : ब्रांडेड शराब की बोतलों में पानी की मिलावट, छापा मार दुकान की सील, 15 लाख का माल जब्त

अजमेर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जिसमें ब्रांडेड शराब की बोतलों में पानी की मिलावट कर बेचा जा रहा था। आबकारी विभाग ने कारवाई करते हुए एक दुकान पर छापा मारा और 15 लाख का माल जब्त किया। दल ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जबकि एक अन्य फरार हो गया। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपी ने प्रारम्भिक पूछताछ में कबूल भी कर लिया कि वह शराब में टूट फूट से बची शराब व पानी की मिलावट कर रहा था। अवैध रूप से भरे हुए शराब के पव्वे, ढक्कन और खाली बारदाना बरामद किया। विभाग ने जब्त किए गए पव्वों से शराब के आठ नमूने लेकर प्रयोगशाला व कंपनी की प्रयोगशाला में भिजवाए हैं। पकडे़ गए आरोपी से आबकारी विभाग पूछताछ कर रहा है।

आबकारी निरीक्षक तरूण कुमार अरोड़ा ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि वैशाली नगर में एक मिष्ठान भंडार के पीछे शाहीन अली की शराब दुकान में अवैध गतिविधि हो रही हैं। इस पर दल ने मौके पर दबिश दी। वहां शटर आधा बंद था। शटर ऊंचा कर अन्दर घुसे तो जीतू अली मौके पर मिला और अंकित फरार हो गया। वहां 28 पव्वे मेकडॉवल नम्बर 1 विस्की के मिले और वहां दो ढक्कन व खाली बारदाना मिला। आरोपी जीतू को गिरफ्तार कर अंकित की तलाश शुरू कर दी। साथ ही दुकान व वहां भरी शराब सीज कर दी है। पव्वे, ढक्कन, खाली बारदाना समेत अन्य सामान जब्त कर लिया है।

तरूण कुमार ने बताया कि प्रारम्भिक पड़ताल में पता चला कि वहां मैन्यूफेक्चर कर रहे थे। वहां मिले ढक्कन व बारदाना से मिलावट से इनकार नहीं किया जा सकता। इसके लिए 4 सैम्पल कम्पनी को भेजे गए हैं। चार सैंपल विभाग की लैब में जांच के लिए भेजे जाएंगे। मैन्यूफेक्चर करने के कारण दुकान व शराब सीज कर दी गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।