राजस्थान : सर्दी का सीतम जारी, बादल छाने के साथ बूंदाबांदी की संभावना

राजस्थान में पिछले 4 दिनों से सर्दी का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा। लगातार तीसरे दिन 4 शहरों में पारा माइनस में दर्ज किया गया। माउंट आबू, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी और जयपुर के जोबनेर में ओस की बूंदें बर्फ की तरह जम गई है

शेखावाटी अंचल, उत्तरी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर के अलावा पूर्वी राजस्थान के अलवर, भरतपुर एनसीआर क्षेत्रों में तेज गलन और कड़ाके की सर्दी से हाल बेहाल है। मौसम विभाग के मुताबिक, माउंट आबू, फतेहपुर, जयपुर में बीती रात इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा। माउंट आबू माइनस 4.4 डिग्री के साथ प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा। इसके बाद फतेहपुर शेखावाटी में भी सर्दी का कहर रहा। यहां पारा माइनस 4 डिग्री पर पहुंच गया।

आगे क्या: बादल छाने के साथ बूंदाबांदी की संभावना

मौसम विभाग ने आगामी 2 जनवरी से प्रदेश के मौसम में बदलाव के संकेत दिए हैं। पश्चिमी विक्षोभ के आने से दक्षिण-पूर्वी और उत्तर पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में बादल छाने के साथ मामूली बूंदाबांदी हो सकती है। बादल छाने से रात के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।