जयपुर : बसंत पंचमी पर बदला मौसम का मिजाज, देर शाम हुई हल्की बूंदाबांदी

बीते दिन राजधानी जयपुर के साथ ही प्रदेश का मौसम भी खुशमिजाज रहा जहां बसंत पंचमी के मौके पर देर शाम हल्की बूंदाबांदी हुई। बीते कुछ दिनों से लगातार कम होती सर्दी के बीच मौसम में बदलाव देखने को मिला। हांलाकि मौसम के इस परिवर्तन का तापमान पर कोई खास असर नहीं पड़ा। राजधानी जयपुर में अब तेज धूप और तापमान 28 से 29 डिग्री के बीच रहने से लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है। मंगलवार को जयपुर में मौसम में बदलाव के बाद भी तापमान में गिरावट के बजाय एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई। जयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

जयपुर, दौसा, टोंक सहित प्रदेश के कई शहरों में आज दिन में आंशिक बादल छाए रहे और कुछ जगहों पर देर शाम हल्की बूंदाबांदी भी हुई। हालांंकि प्रदेश के अधिकांश शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ। देर शाम सांगानेर, प्रताप नगर क्षेत्र में जरूर बारिश के बाद ठंडक बढ़ी। प्रदेश के दूसरे शहरों की बात करें तो जोधपुर के फलौदी में आज दिन में पारा 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा। इसके अलावा बाड़मेर में 33.6, भरतपुर में 31.5, जैसलमेर, जोधपुर 31.4, बीकानेर में 31.3 और अजमेर में 30 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।