पंचकूला सिविल हॉस्पिटल में हंगामा, नर्स से छेड़छाड़ करने के आरोपी डॉक्टर को नर्सों ने पीटा, फाड़े कपड़े

पंचकूला के सेक्टर-6 के जनरल अस्पताल में एक डॉक्टर की स्टाफ नर्सों ने जमकर धुनाई कर डाली। डॉक्टर पर नर्सों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है। हॉस्पिटल की एक नर्स ने रविवार को मनोरोग विशेषज्ञ डॉ। मनोज कुमार पर छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए थे। सोमवार को सेक्टर-5 के थाने में डॉक्टर के खिलाफ केस भी दर्ज हो गया था।

मंगलवार को डॉक्टर हॉस्पिटल में गठित हुई जांच कमेटी में बयान देने के लिए आया था। इस बात का पता जब स्टाफ नर्सों को लगा तो वे पीएमओ ऑफिस पहुंचने लगीं। ऑन ड्यूटी स्टाफ नर्सें भी यहां पहुंच गईं। इसके बाद साथी के साथ हुई छेड़छाड़ से गुस्साई नर्सों ने डॉक्टर को पीएमओ ऑफिस में ही पीटा। चार घंटे तक हंगामा होता रहा। डाॅक्टर के कपड़े तक फाड़ डाले। जिस कमरे में डाॅक्टर के साथ मारपीट की गई, उस कमरे में कांच और टेलीफाेन तक टूट गए। आरोपी डाॅक्टर को 15 से 20 नर्सों ने जमकर पीटा। किसी ने मुक्के मारे तो किसी ने थप्पड़। कुछ ने कोहनी मार-मारकर डॉक्टर का बुरा हाल कर दिया। 20 मिनट तक डॉक्टर की धुनाई होती रही। बाद में पुलिस ने पहुंचकर डॉक्टर को वहां से निकाला। बहुत समझाने पर नर्सें शांत हुईं।

सेक्टर-5 के महिला थाने में डॉक्टर के खिलाफ धारा 354ए के तहत केस दर्ज हो रखा है। मंगलवार को हंगामे के बाद पुलिस डॉक्टर को थाने ले गई। एएसआई सुनीता ने बताया कि अभी गिरफ्तारी नहीं डाली है। मामले में जांच कर रहे हैं।