सड़क किनारे स्ट्रीट डॉग को खाना खिला रही एक लड़की रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार Thar ने रौंद डाला। घटना चंडीगढ़ के सेक्टर 53 फर्नीचर मार्केट में शनिवार देर रात 11:30 बजे हुई। सड़क हादसे की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल 25 साल की तेजस्विता कौशल को सेक्टर 61 के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की एक स्ट्रीट डॉग को खाना खिला रही है, तभी गलत साइड से आ रही थार उसे टक्कर मार कर मौके से फरार हो जाती है।
तेजस्विता का इस समय जीएमएसएच-16 में इलाज चल रहाहै। उसके सिर के दोनों तरफ टांके लगे हैं। उसे होश आ गया है। घरवालों के अनुसार, वह बात कर रही है और ठीक है। लेकिन वे चाहते हैं कि इस तरह की लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
तेजस्विता के पिता ओजस्वी कौशल ने बताया कि उनकी बेटी आर्किटेक्ट में ग्रेजुएट है और अभी यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रही है। वह रोज रात के समय अपनी मां के साथ फर्नीचर मार्केट में स्ट्रे डॉग्स को खाना खिलाने जाती है। शनिवार की रात भी अपनी मां मंजिंदर कौर के साथ गई थी।तेजस्विता की मां ने News18 इंडिया से बातचीत में रोते-रोते पूरी आपबीती सुनाई। उन्होंने बताया, ‘हादसे के वक्त मैं भी मौके पर मौजूद थीं। तेज रफ्तार कार ने मेरी बेटी को इतनी बुरी तरह टक्कर मारी, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं। सड़क पर कोई मदद करने को नहीं रुक रहा था। मैंने पुलिस को फोन किया, तो पुलिस भी एक दूसरे का नंबर देती रही, इनको फोन करो…उनको फोन करो। लेकिन मेरी मदद करने कोई नहीं आया। फिर मैंने अपने पति को फोन किया। वह मौके पर पहुंचे तो हम अपनी बेटी को लेकर अस्पताल पहुंचे।’पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर थार और उसके ड्राइवर की छानबीन शुरू कर दी है।