सावन का पवित्र महीना जारी हैं और ऋषिकेश में शिव के भक्तों का तांता लगा हुआ हैं। ऋषिकेश में नीलकंठ धाम में सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे हैं जिसका फायदा चेन स्नैचिंग गिरोह उठा रहा हैं और महिलाओं के गले से चेन छिनने की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बीते मंगलवार को थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने चेन स्नेचिंग गिरोह के चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इन चारों के खिलाफ थाना लक्ष्मणझूला में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हो गया है।
थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने बताया कि बीते मंगलवार को पीयूष जोशी पुत्र देवेंद्र जोशी निवासी सी-57 न्यू भारत, नगर भिवानी, हरियाणा, निवासी ने थाने में एक तहरीर देते हुए बताया कि बीते 26 जुलाई को नीलकंठ मंदिर धाम में उनकी मां सुनीता जोशी दर्शन के लिए गई थी। दर्शन के दौरान तीन-चार अज्ञात महिलाएं उनकी मां की गले से चेन छीनकर भाग गई। थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई। पुलिस टीम ने नीलकंठ टैक्सी स्टैंड के पास ममता (35), कमलेश (30), पूजा (18) और सुमन (20) निवासी मोहल्ला राम कॉलोनी, थाना सदर, जिला रेवाड़ी, हरियाणा निवासी को गिरफ्तार किया है।