भरतपुर : फिल्मी स्टाइल में हुई कट्‌टे की नोक पर स्कूटी सवार 2 महिलाओं से लूट की वारदात

बढ़ती अपराध की घटनाएं आमजन में चिंता बढ़ा रही हैं और ऐसा लगा रहा हैं कि अपराधियों में कानून का कोई डर ही नहीं बचा हैं। बीते दिन गुरुवार को भरतपुर में फिल्मी स्टाइल में कट्‌टे की नोक पर स्कूटी सवार 2 महिलाओं से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। शहर की मुखर्जी कालोनी में दो महिलाओं के गले से बदमाश सोने की चेन और 10000 से भरा पर्स लूट ले गए। दोनों महिलाएं रणजीत नगर कालोनी में दीपावली की शॉपिंग करके लौट रही थीं। बदमाश उनका कार से पीछा कर रहे थे और सुनसान इलाके में लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

घटना गुरुवार शाम की है। मुखर्जी नगर कालोनी निवासी अमित खंडेलवाल ने बताया कि उनका ट्रांसपोर्ट नगर में टाइल्स का शोरूम है। उनकी पत्नी स्वाति खंडेलवाल व जेठानी संतोष दीपावली के त्योहार से पहले शॉपिंग करने रणजीत नगर स्कूटी पर गई थीं। रणजीत नगर शॉपिंग करके स्वाति स्कूटी पर अपनी जेठानी संतोष को ला रही थी।

सफेद रंग की कार में पीछा कर रहे थे बदमाश

एक सफेद रंग की एस क्रॉस कार में बदमाश पीछे लग गए। जैसे ही स्कूटी डा। मोहकम सिंह वाली गली में पहुंची तो बदमाशों ने अपनी कार को उसके आगे लगा दिया और फिर उन्हें रोक लिया। गाड़ी में से एक बदमाश कट्टा लेकर उतरा और स्कूटी सवार दोनों महिलाओं के गले से अलग-अलग सोने की चेन तोड़ ली और हाथ में पकड़े 10000 से भरे पर्स को छीनकर कार से गए।

उस कार में बदमाशों के साथ एक चालक भी था। घटना की तत्काल सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद सीओ सिटी सतीश वर्मा व कोतवाली थाना एसएचओ रामकिशन यादव मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। नाकाबंदी कराकर बदमाशों की तलाश भी कराई, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आए। परंतु आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो बदमाशों की गाड़ी स्कूटी का पीछा करते हुए नजर आ गई।

कोतवाली थाना के एसएचओ रामकिशन यादव ने बताया कि 20 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं, जिनमें वारदात करके जिंदल नर्सिंग होम की तरफ बदमाशों की कार तेजी से भागती हुई नजर आ रही है। परंतु बदमाश नजर नहीं आए हैं और वारदात करते हुए की भी फुटेज नहीं मिली है। अभय कमांड के कैमरों को भी खंगाल कर जल्दी ही बदमाशों को मूवमेंट के आधार पर पकड़ लिया जाएगा। इसके अलावा रणजीत नगर व गिर्राज कालोनी में भी सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं।