पंजाब : बोगस बिलिंग कर 40 करोड़ की टैक्स चोरी का मामला, दो आरोपी हिरासत में

देखा जाता हैं कि कई लोग फर्जी बिल के नाम पर टैक्स में चोरी करते हैं। ऐसा ही टैक्स चोरी का एक मामला पंजाब में सामने आया हैं जहां बोगस बिलिंग कर 40 करोड़ टैक्स चोरी की गई हैं। इस मामले में सेंट्रल जीएसटी विभाग ने कारवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया हैं और उनसे 19 फर्जी फर्मों के दस्तावेज बरामद किए हैं। यहां फर्जी कंपनियां बनाकर 484 करोड़ की बोगस बिलिंग की गई। आरोपी 48 करोड़ रुपये के आईटीसी क्लेम भरकर सरकार से 40 करोड़ का रिफंड भी ले चुके हैं। विभाग ने एक आरोपी के घर पर छापा मारकर 44.60 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 26 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

प्रिंसिपल कमिश्नर आशुतोष बरनवाल एवं एंटी एविजन विंग की सहायक कमिश्नर तान्या बैंस ने बताया कि खन्ना के बलजिंदर सिंह बंटी ने पहले फर्जी धागा फर्में बनाईं। इसके बाद फर्जी बिल बनाकर सरकार से वसूली की। विभाग ने खन्ना स्थित उसके घर पर छापा मारकर उसे काबू कर लिया। उसके घर से 44.60 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है। विभाग ने बलजिंदर सिंह के सहयोगी विशाल सिंह को भी पकड़ लिया है। विशाल ने गिरीराज ट्रेडिंग कंपनी बनाकर 19 फर्मों के साथ कारोबार दिखाया और विभाग को ढाई करोड़ रुपये की चपत लगाई। विशाल ने माना कि उसने 21.89 करोड़ की जाली बिलिंग की है।

कुछ दिन पहले विभाग ने 44 फर्जी कंपनियां बनाकर 700 करोड़ की बोगस बिलिंग कर 122 करोड़ का टैक्स चोरी करने का खुलासा किया था। इस मामले में खन्ना में नौ स्थानों पर दबिश दी गई थी। विभाग ने पांच आरोपियों को काबू किया था लेकिन उनके दो साथी गिरफ्त में नहीं आए थे।