आरएस पुरा सेक्टर में फिर पाकिस्तान ने किया युद्धविराम का उल्लंघन, BSF का एक जवान शहीद

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान ने गुरुवार रात जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीजफायर उल्लंघन किया और रात भर फायरिंग की। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से पाकिस्तान की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। हालांकि इस गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया जबकि दो नागरिक घायल हो गए हैं। शहीद बीएसएफ जवान की पहचान कॉन्स्टेबल सीताराम उपाध्याय के रूप में हुई है। वह झारखंड के रहने वाले थे। फिलहाल पाकिस्तान की ओर से मोर्टार से बीएसएफ पोस्ट और सिविलियन इलाकों पर निशाना साधा जा रहा है। इस सीजफायर के बाद आस-पास के इलाके में 3 किलोमीटर के भीतर जो भी स्कूल हैं उन्हें बंद करा दिया गया है। प्रशासन ने इन सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के रेंजर्स ने एकदम से अनप्रोवोक्टर फायरिंग शुरू कर दी, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया, लेकिन इस फायरिंग में एक बीएसएफ की जवान को गोली लगने से मृत्यु हो गई।

पाकिस्तान की ओर से दो दिन पहले भी सीजफायर का उल्लंघन किया गया था, जिसमे एक जवान शहीद हो गया था।

बता दें कि रमजान के पहले ही दिन गुरुवार को आतंकियों ने एकतरफा सीजफायर का विरोध करते हुए आतंकी वारदात को अंजाम दिया। आतंकियों ने श्रीनगर के पास एक होटल में हमला कर पुलिसकर्मियों से तीन बंदूके छीन कर फरार हो गए। इस वारदात के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया।