शिवसेना सांसद ने हेलिकॉप्टर क्रैश पर उठाए सवाल, कहा - शक पैदा करती है ऐसी दुर्घटना

शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) का कहना है कि हेलिकॉप्टर हादसे में भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत की अचानक हुई मौत शक पैदा करती है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) या रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) से इन संदेह को दूर करने की मांग की है।

राज्यसभा सदस्य राउत ने कहा कि जनरल रावत ने चीन और पाकिस्तान के खिलाफ सेना की तैयारी में अहम भूमिका निभाई थी।

उन्होंने कहा, 'ऐसे में जब इस तरह की घटना होती है, तो यह लोगों के मन में संदेह पैदा करती हैं।'

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जनरल रावत को ले जा रहा हेलीकॉप्टर दो इंजन वाला और आधुनिक था। उन्होंने यह भी बताया कि जनरल रावत ने पुलवामा हमले के बाद भारत की तरफ से की गई एयर स्ट्राइक्स में भी बड़ी भूमिका अदा की थी।

राउत ने कहा, 'हम सशस्त्र बलों के आधुनिक होने का दावा करते हैं। ऐसा कैसे हो सकता है?'

उन्होंने दावा किया देश और नेतृत्व इस दुर्घटना से भ्रम में जा सकता है। उन्होंने कहा कि पीएम या रक्षामंत्री को सभी संदेह दूर करना चाहिए। बुधवार को हादसे के बाद ही सेना ने जांच शुरू करने की घोषणा कर दी थी। सभी शहीदों के शव गुरुवार को पालम एयरपोर्ट लाए गए, जहां पीएम, एनएसए अजीत डोभाल समेत कई लोगों ने श्रद्धांजलि दी।

भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे की जांच कर रहा तीनों सेना का एक दल मानवीय गलती समेत सभी संभावित पहलुओं पर गौर कर रहा है। घटनाक्रम से अवगत लोगों ने यह जानकारी दी।

भारतीय वायु सेना के दुर्घटनाग्रस्त हुए एमआई-17वी5 हेलिकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स, फ्लाइट डेटा रेकॉर्डर (एफडीआर) और कॉकपिट वॉइस रेकॉर्डर (सीवीआर) गुरुवार को बरामद किया गया। सीवीआर से जहां पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के बीच हुई बातचीत का पता चलेगा।

वहीं एफडीआर से हेलीकॉप्टर की ऊंचाई, गति और अन्य तकनीकी आंकड़े प्राप्त हो सकेंगे। एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने कहा, 'संभावित मानवीय गलती समेत सभी पहलुओं की जांच की जाएगी।'

आपको बता दे, तमिलनाडु के कुनूर में बुधवार को भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सीडीएस रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत और सशस्त्र बलों के 11 जवानों की मौत हो गई थी।

दिल्ली आए हेलिकॉप्टर क्रैश के शहीदों के शव

आपको बता दे, कुन्नूर के हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 शहीदों के पार्थिव शरीर गुरुवार रात करीब 7:40 बजे तमिलनाडु के मद्रास रेजिमेंटल सेंटर से पूरे सम्मान के साथ नई दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लाए गए। एयरपोर्ट पर श्रद्धाजंलि देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाकी लोगों के साथ शहीदों के परिजन भी मौजूद थे।