CBSE Class 12 Term 1 Result: आज आ सकते है सीबीएसई 12वीं के टर्म 1 के नतीजे, कोई छात्र नहीं होगा फेल

CBSE कक्षा 12 टर्म 1 के परिणामों की घोषणा आज बुधवार यानि 9 मार्च 2022 कर सकता है। टर्म 1 परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा आज आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर की जा सकती है, जहां से घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स अपना सीबीएसई टर्म 1 स्कोर कार्ड 2022 डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा छात्र सीबीएसई कक्षा 12 टर्म 1 रिजल्ट 2022 को भारत सरकार के डिजीलॉकर ऐप्प या वेबसाइट पर भी देख सकते हैं। जिसके लिए स्टूडेंट्स को अपने आधार नंबर और मोबाइल नंबर से अपना लॉग-इन किएट करके रखना चाहिए। साथ ही, छात्र अपना सीबीएसई टर्म 1 स्कोर कार्ड 2022 डाउनलोड करने के लिए सरकार उमंग ऐप्प को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

दूसरी तरफ, 10वीं, 12वीं के छात्रों को सूचित किया जाता है कि सीबीएसई टर्म 1 परिणाम 2022 में किसी भी छात्र को पास / फेल जैसी कैटगरी में नहीं रखा जाएगा। रिजल्ट के रूप में केवल अंक जारी किए जाएंगे, फाइनल रिजल्ट टर्म2 परीक्षा के बाद जारी किया जाएगा।

बता दे, सीबीएसई पहली बार अपनी बोर्ड परीक्षा सेमेस्टर-वार आयोजित कर रहा है। जबकि टर्म -1 परीक्षा पिछले साल नवंबर-दिसंबर के दौरान आयोजित की गई थी, टर्म -2 परीक्षा 26 अप्रैल से आयोजित की जाएगी। टर्म -1 परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न थे जबकि टर्म में सब्जेक्टिव सवाल भी पूछे जाएंगे। सीबीएसई टर्म 1 के परिणाम के अंक बेहद जरूरी होंगे, क्योंकि सीबीएसई के अंतिम परिणाम में टर्म1 परिणाम के अंकों का 50 प्रतिशत वेटेज होगा। अंतिम परिणाम टर्म 2 परीक्षा के बाद तैयार किया जाएगा। कक्षा 10 और कक्षा 12 की टर्म1 परीक्षा परिणाम में कोई भी छात्र फेल नहीं किया जाएगा।