सीबीएसई के बारहवीं की परीक्षा के नतीजे शनिवार को घोषित किए गए। जिसमें इस बार भी लड़कियां लड़कों से आगे रही हैं। इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 88.31 वहीं लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.99 रहा।
इस बार 12वीं में मेघना श्रीवास्तव ने टॉप किया है। मेघना ने 500 में से 499 नंबर हासिल किए हैं। उनका सिर्फ एक नंबर अंग्रेजी में कटा है बाकी सभी विषय में उनको 100 फीसदी नंबर मिले हैं। दूसरा स्थान 498 अंक लाकर अनुष्का चांद हैं जो गाजियाबाद के सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में पढ़ती हैं। सात छात्र तीसरे स्थान पर हैं जिन्हें 497 अंक हासिल हुए हैं। बता दे , पिछली बार की ऑल इंडिया टॉपर रक्षा गोपाल भी नोएडा की ही थी और उसे 500 में से कुल 498 नंबर मिले थे।
वहीं अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की बेटी सामा शब्बीर शाह ने जम्मू कश्मीर में टॉप किया है। आपको बता दें कि इस वर्ष उत्तीर्ण प्रतिशत 83.01 रहा, पिछले वर्ष यह 82.02 था। सीबीएसई के नतीजों में दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा सामा को 97.8 फीसदी अंक आए हैं।
सीएम महबूबा ने दी बधाई- अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की बेटी सामा के राज्य में टॉप करने पर सीएम महबूबा मुफ्ती ने उन्हें बधाई दी है।
- सीएम ने कहा कि सामा ने बारहवीं के नतीजों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है जबकि उनके पिता एक पुराने मुकदमे में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं।
त्रिवेंद्रम का नतीजा सबसे अच्छा - सबसे अच्छे नतीजे केरल के त्रिवेंद्रम से रहे जहां का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.32 रहा।
- इसके बाद 93.87 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान चेन्नई क्षेत्र का है।
- तीसरा स्थान दिल्ली का है जहां कुल 89 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं जो 2017 में 88.37 प्रतिशत था।
- इस बार 11 लाख से अधिक छात्रों ने 12 वीं की परीक्षा दी थी।
- इस वर्ष विदेशी स्कूलों में विद्यार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.94 रहा जो पिछले वर्ष 92.02 प्रतिशत था।
निजी स्कूलों पर भारी सरकारी स्कूल- निजी स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.50 रहा, जबकि सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में उत्तीर्ण प्रतिशत 84.48 प्रतिशत रहा और सरकारी स्कूलों में उत्तीर्ण प्रतिशत 84.39 है।
- जवाहर नवोदय विद्यालय उत्तीर्ण प्रतिशत 97.07
- केंद्रीय विद्यालय का 97.78 प्रतिशत रहा।
दिव्यांग श्रेणी में विजय गणेश टॉप - दिव्यांग छात्र श्रेणी में केरल के पल्लकड़ के रहने वाले विजय गणेश ने टॉप किया है। उन्होंने 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किए।
- देहरादून की पूजा कुमारी 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करके दूसरे स्थान पर रहीं,
- डीपीएस आरके पुरम की लावण्या झा 97.4 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रही।
- दिव्यांग श्रेणी में कुल 141 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत और इससे अधिक अंक प्राप्त किए।
- पच्चीस विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत और इसके अधिक अंक हासिल किए।