CBSE Class 10 Term 1 Result 2022: जारी हुए सीबीएसई के कक्षा 10 के नतीजे, जानें कैसे करें चेक

सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10 के लिए टर्म-1 के नतीजों की घोषणा कर दी है। हालांकि परिणाम cbseresults.nic.in पर उपलब्ध नहीं है। बोर्ड ने टर्म 1 रिजल्ट 2022 कक्षा 10 के स्कोरकार्ड संबंधित स्कूलों को मेल किया है। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले स्‍टूडेंटों को रिजल्‍ट चेक करने के लिए अपने स्‍कूल से कॉन्‍टैक्‍ट करना होगा।

ताजा जानकारी के अनुसार, बोर्ड ने स्कूलों के कक्षा 10 के परिणामों को स्कूल कोड के साथ भेजा है। बोर्ड ने यह मेल सीधे स्कूलों के साथ शेयर की हैं। अब परिणाम का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स सीधे अपने स्कूलों से संपर्क करके अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। करियर 360 की रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार, 11 मार्च को कक्षा 10वीं की टर्म 1 परीक्षा के परिणाम घोषित किए हैं। बोर्ड ने मार्कशीट अलग-अलग स्कूलों को भेज दी है। इस सिलसिले में उन्‍हें ईमेल किया गया है। जिसमें लिखा गया है, 'प्रिय प्रधानाचार्य, कृपया कक्षा 10 के स्कूल कोड के सत्र 2021-22 के लिए सत्र 1 परीक्षा का संलग्न प्रदर्शन संलग्न करें।'

छात्र अपने 10वीं के टर्म 1 के नतीजे जल्‍द ही आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर भी देख सकेंगे। बोर्ड की ओर से नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित टर्म 1 परीक्षाओं के स्कोरकार्ड जारी किए जाएंगे। इस बार परीक्षा परिणाम में पास, फेल या आवश्यक रिपीट के रूप में जारी नहीं किया जाएगा।