अगले साल बोर्ड एग्जाम देने वाले CBSE के 10वी और 12वी स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, पढ़े पूरी खबर

सीबीएसई के दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अगले साल बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स की लिस्ट सबमिट करने की आखिरी तारीख में बदलाव किया है। पहले सीबीएसई ने लिस्ट सबमिट करने की आखिरी तारीख 5 नवंबर 2018 निर्धारित की थी लेकिन इस महीने त्योहारों की छुट्टियों की वजह से सीबीएसई ने इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया। अब ये लिस्ट 22 नवंबर तक सबमिट की जा सकती है। सीबीएसई द्वारा जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार फीस की डिटेल्स कुछ यूं हैं-

सीबीएसई बोर्ड से डुप्लीकेट सर्टिफिकेट निकलवाना अब हुआ आसान

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूलों से पासआउट छात्र अब अपने सर्टिफिकेट आसानी से निकाल पाएंगे। इसके लिए उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। छात्र सीबीएसई बोर्ड के साइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करेंगे एसके बाद उन्हें कम समय में और आसानी से सर्टिफिकेट उपलब्ध हो जाएगा।

बोर्ड ने तय की फीस


उत्तीर्ण होने के पांच साल तक का प्रमाणपत्र लेने पर- 250 रुपए

पांच साल से 10 साल के बीच का प्रमाणपत्र लेने पर- 500 रुपए

10 साल से 20 साल के बीच प्रमाणपत्र लेने पर- 1000 रुपए

20 साल से अधिक समय का प्रमाणपत्र लेने पर- 2000 रुपए

माइग्रेशन सर्टिफिकेट का डुप्लीकेट प्रमाणपत्र- 250 रुपए

जन्म प्रमाणपत्र सर्टिफिकेट- 250 रुपए

प्रोविजनल सर्टिफिकेट- 200 रुपए

तत्काल डुप्लीकेट सर्टिफिकेट लेने पर अलग से- 500 रुपए

मार्कशीट या सर्टिफिकेट पर जन्मतिथि, नाम आदि में सुधार- 1000 रुपए