CBSE Board Exam: 10वीं व 12वीं के प्राइवेट छात्रों के लिए बड़ा अपडेट, इस दिन से भरे जायेंगे परीक्षा फॉर्म

नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं और 12वीं के प्राइवेट स्टूडेंट के लिए जरूरी सूचना जारी की है। इसके अनुसार सीबीएसई बोर्ड के दोनों क्लास के प्राइवेट छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक 12 सितंबर से खोला जाएगा। इस तारीख से ये अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। ज्ञात हो कि पंजीकरण केवल ऑनलाइन हो सकते हैं। इसके लिए आपको सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है-cbse.gov.in पर फार्म सबमिट करने से पहले इससे जुड़े कुछ नियम अवश्य पढ़ लें।

वे अभ्यर्थी जिन्हें रिजल्ट में इशेंसियल रिपीट डिक्लेयर किया गया है। वे अभ्यर्थी जिन्हें कंपार्टमेंट में परीक्षा देनी है। इसके साथ ही वे अभ्यर्थी जो पहली बार हुए कंपार्टमेंट की परीक्षा में पास नहीं हुए, फेल हो गए जिनकी इशेंसियल रिपीट आई वर्ष 2018, 2019, 2020, 2021 के छात्र, ये आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए छात्रों को पांच विषय के लिए 1500 रुपये फीस देनी होगी और 300 रुपये प्रति विषय के दर से हर अतिरिक्त विषय के लिए देने होंगे। वहीं हर विषय के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा फीस 150 रुपये हैं। व अभ्यर्थी जो समय के अंदर आवेदन नहीं कर पाते हैं, वे अतिरिक्त 2000 रुपये लेट फीस देकर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी प्रकार की परीक्षा फी केवल ऑनलाइन स्वीकार होगी। नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड वगैरह से पेमेंट कर सकते हैं।

अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करते समय जो शहर का चयन करेगा उसी हिसाब से उसे सेंटर एलाट किया जाएगा। अगर वो सेंटर नहीं मिल पाता है तो पास का ही कोई सेंटर एलाट किया जा सकता है। ये पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और ऑफलाइन कुछ भी नहीं होगा। अपडेट जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।