अजमेर : नशे की लत को पूरा करने के लिए नाबालिग बना चोर, पकडे गए चोरी की बाइक खरीदने वाले दो मैकेनिक

जिले में लगातार हो रही वाहन चोरियों ने आमजन को परेशान कर रखा हैं। ऐसा ही एक वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा हैं जो नशे की लत को पूरा करने के लिए वारदात करता था। केकड़ी व भिनाय थाना पुलिस ने इस मामले में कारवाई की थी जिसमें दो मैकेनिक भी पकडे गए हैं जो चोरी के वाहन खरीद उनके पार्ट्स को बेच देते थे। मामले की कड़ी पिछले दिनाें केकड़ी में SBI बैंक के सामने एक दुकान के बाहर चाेरी हुई बाइक की वारदात से खुली। पकड़ा गया नाबालिग सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा था। पुलिस ने पड़ताल आरंभ की और खुलासे तक पहुंची। दो मैकेनिकों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को पकड़ा, तो प्रारम्भिक पूछताछ में यह बात सामने आई। इनके पास से केकड़ी से पिछले दिनाें चोरी हुई बाइक और आठ बाइक के पार्ट्स बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने नाबालिग को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने चुराई गई बाइक को मैकेनिकों को बेचना बताया। इस पर मैकेनिक रैगर मोहल्ला मसूदा निवासी राहुल रैगर (19) और रामगढ चौराया मसूदा निवासी रोहित खटीक को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

अजमेर SP जगदीशचंद्र शर्मा ने बताया है कि निरजन लाल ने पुलिस थाना केकड़ी में रिपोर्ट दी कि उसकी बाइक 6 अप्रैल काे दुकान के बाहर से चोरी हो गई। पड़ोस में दुकान के CCTV फुटेज में चैक किया तो एक लडका अपनी खुद की मास्टर चाबी से खोलकर मोटर साईकिल को चोरी करके लेकर ले जाता दिखा। इस आधार पर पड़ताल शुरू की गई ताे सामने आया कि यह नाबालिग है। खुलासे में यह नाबालिग ही सरगना के तौर पर सामने आया है। जो बाइक चुरा कर मैकेनिकों को बेचता था।