उदयपुर बना प्रदेश का दूसरा कार्गो सेवा वाला एयरपोर्ट, कहीं भी भेज-मंगवा सकेंगे उत्पाद

बुधवार काे उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक को कार्गो सेवा की अनुमति मिल गई है। जयपुर के बाद अब उदयपुर प्रदेश का दूसरा कार्गो सेवा वाला एयरपोर्ट बना हैं। शुक्रवार से उदयपुर से संचालित सभी एयरलाइंस को देशभर में कार्गो सेवा शुरू करने का विकल्प दिया जाएगा। कार्गो सेवा से संबंधित मैनपावर भी शुक्रवार से तैनात हाे जाएगा। मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन के ब्यूरो सिविल सेक्रेटरी ने इसकी मंजूरी दी है। एयरपोर्ट अथॉरिटी से जुड़े आला अधिकारी बताते हैं कि डबोक एयरपोर्ट से देशभर के लिए कार्गो सेवा का शुरू होना उदयपुर के पर्यटन, वेडिंग और मेडिकल हब जैसे सेक्टर के लिए बड़ी सौगात साबित हाेगा।

उदयपुर के सामान को अंतरराष्ट्रीय बाजार मिलने के साथ यहां के होटल व शाही शादियों में डिमांड की चीजों की त्वरित पूर्ति हो सकेगी। कार्गो सेवा का अप्रूवल मिलने के बाद अब कार्गो टर्मिनल तैयार किया जाएगा, जिसकी तैयारी पहले ही हो चुकी है। इस पर करीब तीन करोड़ खर्च होने का अनुमान है। इसकी क्षमता लगभग 20 टन की होगी। यह एक तरह से हाईटेक कोल्ड स्टोरेज होगा, जिसमें खाद्य व अन्य सामग्रियों को लंबे समय तक नियत तापमान पर सुरक्षित रखा जा सकेगा।