हनुमानगढ़ : कार ड्राईवर हैंड ब्रेक लगाना भूला तो नहर में जा गिरी कार, गलती बनी 4 की मौत का कारण

मंगलवार रात करीब 10:30 बजे जिले के टाउन थाना क्षेत्र में लखुवाली के पास एक गाड़ी नहर में गिर गई। हादसे से कार में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। कार चला रहे रमेश स्वामी पेशाब करने उतरे थे और व बच गए। उसने ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने गोताखोरों की मदद से बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे चारों के शव समेत कार बाहर निकाले।

कार सवार परिवार सीकर से संगरिया लौट रहा था। इस दौरान लखुवाली के पास इंदिरा गांधी मुख्य नहर के पास गाड़ी चला रहे रमेश स्वामी पेशाब करने उतरे थे। रमेश का कहना है कि वे हैंड ब्रेक लगाना भूल गए थे। इसी दौरान गाड़ी नहर में जा गिरी। इसमें विनोद कुमार, उनकी पत्नी रेनू, बेटी ईशा और रिश्तेदार सुनीता भाटी सवार थे। रमेश ने घटना के फौरन बाद इसकी सूचना लखुवाली चौकी पर दी थी। इसके बाद टाउन थाना पुलिस को मामले की जानकारी देकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था। इसमें स्थानीय गोताखोरों की मदद ली गई।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन भी मौके पर पहुंचीं। उन्होंने घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों से जानकारी ली। जांच में सामने आया कि विनोद कुमार सांगरिया के एक प्राइवेट स्कूल में नौकरी करते थे। इसी स्कूल में गाड़ी चला रहे रमेश स्वामी और सुनीता भाटी भी टीचर थीं। सभी सीकर में विनोद कुमार की बेटी दीया का कोचिंग में दाखिला करवाकर लौट रहे थे।