हरियाणा : बंदर को बचाने के चक्कर में हुआ बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई कार, दो दोस्तों की मौत

हरियाणा के हिसार में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जहां बंदर को बचाने के चक्कर में कर अनियंत्रित हो गई जो कि पेड़ से जा टकराई और इसमें दो दोस्तों की मौत हो गई। हादसा मंगलवार देर शाम हांसी की दयाल सिंह कॉलोनी के पास हुआ। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। दोनों मृतक चानौत गांव के रहने वाले थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी के दरवाजे तोड़कर दोनों युवकों को बाहर निकाला गया। युवकों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुधवार को हांसी के सरकारी अस्पताल में दोनों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार चानौत गांव निवासी प्रदीप ने कुछ दिन पहले ही चरखी दादरी से नई कार खरीदी थी। गाड़ी की पासिंग के लिए प्रदीप और उसका दोस्त नरेंद्र मंगलवार सुबह चरखी दादरी गए थे। शाम को घर लौटते समय दयाल सिंह कॉलोनी के पास गाड़ी के आगे बंदर आ गया। बंदर को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई। बेकाबू कार पलटकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोगों ने हादसा देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे और कार की खिड़कियों को तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया। दोनों घायलों हो हांसी के अस्पताल में पहुंचाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतक प्रदीप (39) के परिवार में उसके माता-पिता और एक छोटा भाई है। प्रदीप के पिता कई महीनों से बीमार हैं और वह घर पर उसकी देखभाल करता था। वहीं मृतक नरेंद्र (35) के दो बच्चे हैं। लड़का 4 साल का है और लड़की 2 वर्ष की है। नरेंद्र ही अपने परिवार का पालन पोषण करता था।