शामली : चोरी छिपे कार में भरी जा रही थी गैस, तभी लगी आग, टला बड़ा हादसा

अक्सर लोग नियमों की अनदेखी करते हैं जिसकी वजह से हादसों का शिकार होना पड़ता हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला उत्तर प्रदेश के शामली जिले में जहां रविवार को कांधला कस्बे में चोरी छिपे कार में गैस रिफिलिंग की जा रही थी और तभी अचानक भीषण आग लग गई। हादसे के वक्त मौके पर चार लोग थे। सभी ने भागकर अपनी जान बचाई। कोई जनहानि नहीं हुई है। हालांकि एक युवक लपटों की चपेट में आकर झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है।

यह मामला कांधला थाना क्षेत्र के टीचर कॉलोनी की है। यह एक रिहाइशी इलाका है। लेकिन प्रशासन की नाक के नीचे यहां अवैध तरीके से कारों में गैस रिफिलिंग का काम चल रहा है। रविवार की दोपहर एक कार में गैस रिफिल करवाई जा रही थी। कार में चार लोग सवार थे। तभी लीकेज के चलते अचानक आग लग गई। कार सवार लोगों ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन फिर भी एक लड़का कार की आग की चपेट में आकर झुलस गया। उसे निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जिस पर तत्काल फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक कार जलकर नष्ट हो चुकी थी। इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू हो गई है।