अजमेर : रस्सी बांधकर एटीएम उखाड़ने का मामला, ATM के बाद अब मिली बोलेरो

बीते दिनों अजमेर के आदर्श नगर से सोमवार रात को कैनरा बैंक के एटीएम को उखाड़ बोलेरो में चोरी कर ली गई थी। इसमें 22 हजार 900 रुपए की नकदी थी। बैंक मैनेजर मोहन ददरानी की रिपोर्ट पर आदर्श नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। आज गुरुवार सुबह बोलेरो कार किशनगढ़ जयपुर हाईवे पर मिल गई। ATM दूसरे दिन बुधवार सुबह किशनगढ़ जयपुर हाईवे के पास सामरिया हरडा के जंगल में मिल गया था।

CI हेमराज मूड ने बताया कि सीसीटीवी के मुताबिक तीन युवकों ने एटीएम को उखाड़ा और बोलेरो में ले गए। पुलिस ने कार कब्जे में ले ली है और आरोपितों की तलाश की जा रही है। बुधवार सुबह किशनगढ़ जयपुर हाईवे के पास सामरिया हरडा के जंगल में वन विभाग के कर्मचारी गए तो वहां ATM बिखरा पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और पता चला कि यह कैनरा बैंक का ही ATM था। पुलिस ने मौके पर FSL टीम को बुला लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।