कनाडा : 1.04 अरब रुपये की कोकीन तस्करी मामले में गिरफ्तार हुआ एक भारतवंशी

नशा युवा पीढ़ी को बर्बाद करने का काम कर रहा हैं और यही वजह हैं कि पूरी दुनिया में नशे के तस्करों के खिलाफ कड़ी करवाई की जाती हैं। इसका एक मामला सामने आया कनाड़ा से जहां एक भारतवंशी को 112.5 किलोग्राम कोकीन की तस्करी के लिए गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी 24 वर्षीय भारतीय मूल के व्यक्ति क्यूबेक निवासी प्रदीप सिंह हैं। सिंह पर मादक पदार्थ आयात करने का आरोप लगाया गया है। उन्हें सेंट कैथरीन अदालत में पेश किया गया।

व्यक्ति को अमेरिका से देश में करीब 112.5 किलोग्राम कोकीन की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इसकी अनुमानित कीमत 1.4 करोड़ डॉलर (करीब 1.04 अरब रुपये) है। यह जब्ती पिछले माह उस समय हुई जब क्यूबेक निवासी प्रदीप सिंह द्वारा संचालित एक वाणिज्यिक ट्रक ने कनाडा सीमा में प्रवेश किया और उसकी जांच की गई। कनाडा सीमा सेवा एजेंसी (CBSA) ने बृहस्पतिवार को कहा कि सीमा एजेंटों ने वाहन की तलाशी ली और पांच बैगों के अंदर रखी 112.5 किलोग्राम संदिग्ध कोकीन जब्त की। बता दें कि कोविड-19 महामारी के चलते गैर-जरूरी यात्रा के लिए सीमाएं बंद हैं लेकिन देश में वाणिज्यिक यातायात खुला हुआ है।