उदयपुर : स्मार्ट कैमरे और सेंसर के बीच होगा ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ट्रायल, प्रकिया होगी जटिल

उदयपुर में अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक बनाया गया हैं जहां प्रकिया को जटिल करते हुए अब स्मार्ट कैमरे और सेंसर के बीच ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ट्रायल होगा। ये कैमरे और सेंसर ही तय करेंगे कि आवेदक को लाइसेंस मिलना चाहिए या नहीं। उदयपुर की डीटीओ डॉ. कल्पना शर्मा ने बताया कि अब तक सामान्य ट्रैक पर टेस्ट परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर लेते थे। मगर अब ऑटोमेटेड ट्रैक पर इंस्पेक्टर के बजाय ट्रायल टेस्ट सीसीटीवी कैमरे और सैंसर लेंगे। टेस्ट में आवेदक पास होगा या फेल इसका फैसला ट्रैक के आसपास लगे सैंसर और सीसीटीवी कैमरे ही करेंगे। इनकी रिकॉर्डिंग वहां बने कंट्रोम रूम पर पहुंचेगी। इस रिकॉर्डिंग से पता चलेगा कि आवेदन ने ट्रैक पर गाड़ी सही तरीके से चलाई या नहीं।

सोमवार को उदयपुर में ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक की शुरुआत हो गई। यह ट्रैक चित्रकूट नगर में शुरू हुआ है। यहां पर लाइसेंस के एप्लीकेंट को लाइसेंस बनवाने के लिए जटिल प्रकिया से गुजरना होगा। दुपहिया हो या चौपहिया या फिर भारी वाहनों के लाइसेंस सभी के लिए पहले परीक्षा को पास करना होगा। टू-व्हीलर और 4 व्हीलर के लाइसेंस हर रोज बनेंगे और पूरा प्रोसेस ऑनलाइन होगा।

कल्पना शर्मा ने बताया कि टू-व्हीलर के टेस्ट में आवेदक को सर्कल में तीर के साइन के अनुसार ड्राइविंग करना होगा और 50 में से 40 नम्बर लाने होंगे। तब ही आवेदक पास होगा। वहीं फोर-व्हीलर में आवेदक को चार स्टेप में टेस्ट देना होगा। जिसमें पहना पार्किंग, दूसरा 8 के आकार में गाड़ी को चलाना, तीसरा एच के मार्क और अंत में ग्रेडियेंट पुलिया पार करना होगा। इसमें उसे 200 में से 160 अंक हासिल करने होंगे, तभी वह पास माना जाएगा। पास होने पर येलो और फेल होने पर रेड सिग्नल दिया जाएगा।