अगर आपके स्मार्टफोन में भी है ये 2 पॉपुलर ऐप्स, तो तुरंत प्रभाव से करे डिलीट

कुछ दिन पहले पॉपुलर ऐप Camscanner में में खतरनाक मैलवेयर (malware) पाया गया था, जिसके बाद इसे गूगल प्ले स्टोर (google play store) हटा दिया गया था। लेकिन अब वापसी के बाद एंड्रॉयड यूज़र्स (android users) इसे मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। CamScanner के डेवलपर्स (developers) ने ट्विटर (Twitter) कर इस ऐप की वापसी की जानकारी दी है। वही अब गूगल प्ले स्टोर 2 फर्जी ऐप्स सामने आई है। जानकारी के मुताबिक ये दोनों ही ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर काफी पॉपुलर हैं और इन ऐप्स को 15 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। गूगल ने फ़िलहाल अपने स्टोर से दोनों फोटो ऐप्स को हटा दिया है। मोबाइल सिक्योरिटी फर्म वांडेरा रिसर्चर्स ने Sun Pro Beauty और Funny Sweet Beauty Selfie Camera नाम की ऐप्स में ऐडवेयर (adware) स्पॉट किया है।

गूगल का कहना है कि ये दोनों ही ऐप्स पॉप-अप ऐड के जरिए लोगों से पैसे कमा रही थीं। गूगल ने बताया ये ऐप्स ऐड बैकग्राउंड में चलाती थी और यूज़र को इससे परेशानी होती थी। वांडेरा का दावा है कि दोनों ही ऐप्स में अनवांटेड ऐड के अलावा काफी मैलिसियस कोड भी शामिल हैं। इतना ही नहीं दोनों ऐप्स ऑडियो रिकॉर्डिंग की परमिशन के साथ कई और परमिशन भी मांगती थीं। गूगल ने सभी यूज़र्स से इन ऐप्स को अपने फोन से डिलीट करने के लिए कहा है।