हनुमानगढ़ : ऊंट की तस्करी मामले में दो युवक गिरफ्तार, काटने के लिए 8 ऊटनियां ले जा रहे थे दिल्ली

कई लोग अपने फायदे के लिए बेजान जानवरों को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे ही दो आरोपीयों को पुलिस ने जिले के गोगामेड़ी में ऊंट की तस्करी मामले में पकड़ा हैं जिनसे 8 ऊटनियां बरामद की हैं। इन ऊटनियों को दिल्ली के किसी बुचड़खाने में काटने के लिए ले जाया जा रहा था। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ राजस्थान ऊंट अधिनियम के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज हैं। फिलहाल दोनों से तस्करी के नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी सुरेश मील के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

मौके से एक कार और बाइक भी जब्त की गई है। घटना हनुमानगढ़ जिले के गोगाामेड़ी की है। जहां गश्त के दौरान दो युवकों को पैदल ऊंटनियों को ले जाते देखा गया। पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों जवाब नहीं दे पाए। दोनों को पकड़कर थाने लाया गया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। गिरफ्तार किए गए तस्करों का नाम सुनील पुत्र कृष्ण जाट और सोनू उर्फ अंकित पुत्र राजकुमार जाट है। दोनों ही हरियाणा के भिवानी के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि बाइक सवार व्यक्ति ऊंटों को हांक कर हरियाणा की तरफ ले जा रहा था। वहीं, कार सवार उन्हें आगे से एस्कॉर्ट कर रहा था। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।