फेसबुक डाटा लीक मामले के बाद कैंब्रिज एनालिटिक ने समेटा कारोबार, दिवालियापन के लिए देगी अर्जी

सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक से 8.7 करोड़ लोगों का प्रोफाइल डाटा लीक कर कई देशों के चुनाव परिणाम के दौरान गलत इस्तेमाल करने का आरोप झेल रही कैंब्रिज एनालिटिका कंपनी ने अपना कारोबार समेटना शुरू कर दिया है। यूनाइटेड किंगडम की मार्केटिंग एनालेटिक्स फर्म ने बुधवार को घोषणा की कि वह तत्काल अपने सभी काम रोक रही है तथा ब्रिटेन और अमेरिका में कारोबारी दिवालियापन के लिए दावा करने जा रही है। कंपनी ने कहा कि हमारे खिलाफ हुए मीडिया कवरेज ने हमारे सभी ग्राहकों और आपूर्तिकर्ताओं को हमसे दूर कर दिया है। यही वजह है कि हमनें यह निर्णय लिया है कि हम अब अपना काम जारी नहीं रख सकते हैं। कैंब्रिज एनालिटिका के पास और कोई विकल्प नहीं है। लिहाजा इसे बंद करने का फैसला किया गया है।

बता दें कि क्रैंबिज एनालिटिका पर आरोप है कि उसने करीब 9 करोड़ यूजर्स के डाटा को चुराया है। जिसके बाद कंपनी ने इस डाटा का गलत इस्तेमाल किया।

कंपनी ने न सिर्फ अमेरिकी यूजर्स के डेटा में सेंधमारी की बल्कि एशियाई देशों के यूजर्स का डाटा भी चुराया है। बता दें कि इस डाटा के जरिए 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को भी प्रभावित किया गया।