सीकर : कस्टमर केयर पर बात करना युवक को पड़ा भारी, एप डाउनलोड करवा दो खातों से निकाले पैसे

जिले में लगातार साइबर फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं जिसमें शातिर वारदात को अंजाम देने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। कई मामलों में देखा जा रहा हैं कि शातिर कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर भी लूट को अंजाम दे रहे हैं। इसका एक मामला देखने को मिला जिसमें कस्टमर केयर पर बात करना युवक को भारी पड़ गया जहां उससे एप डाउनलोड करवा खातों से पैसे निकाल लिए गए। दो अकाउंट से पैसे कटने का मैसेज आने के साथ ही युवक को धोखाधड़ी होने का पता चला। जिसके बाद युवक ने खंडेला थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया।

घौसलिया गांव के रहने वाले रामनिवास ने थाने में रिपोर्ट करवाई कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई और उसके अकाउंट से पैसे निकल गए। युवक रामनिवास ने बताया कि उसने अपने एसबीआई अकाउंट को अपडेट कराने के लिए कस्टमर केयर पर बात की जहां पर उसे अकाउंट अपडेट कराने के लिए एक एप डाउनलोड करने की बात कही गई। युवक ने बताये अनुसार एप डाउनलोड कर लिया। एप डाउनलोड होने के बाद पता चला कि उनका फोन हैक कर लिया गया। उसके बाद वापस युवक ने फोन कर इसकी जानकारी दी तो कस्टमर केयर से दस मिनट रुकने की बात कही, लेकिन इसके बाद एसबीआई और पीएनबी के अकाउंड से डेबिट के मैसेज आए और अकाउंट से पैसे निकलने का मैसेज आ गया जिसके बाद युवक ने थाने में मामला दर्ज करवाया।

युवक रामनिवास ने बताया कि दस मिनट के बाद उनके एसबीआई अकाउंट से डेबिट का मैसेज आना शुरू हो गया। एसबीआई अकाउंट से 21643 रुपए का मैसेज आया तो कुछ देर बाद पीएनबी अकाउंट से भी डेबिट मैसेज आया। पीएनबी अकाउंट से 3 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया। ऐसे में युवक डिप्रेशन में आ गया। मामले की जांच हैड कांस्टेबल नेकीराम कर रहे हैं।